दोस्तो आज मैं आपको Camera Shake Effect video editing बताने वाला हूं l साथियों capcut camera shake वीडियो बनाने के लिए सिर्फ एक फोटो का जरूर है ।
HOW TO EDIT

दोस्तो वीडियो एडिट करने के लिए मै Capcut ऐप का यूज करुगा जैसा कि आपको पता है capcut app INDIA में बेन हो चुका है तो कैपकट ऐप को यूज करने के लिए सबसे पहले किसी एक VPN ऐप को कनेक्ट करना पढ़ता है में secure vpn का यूज करता हूं तो पहले मैंने vpn को कनेक्ट किया अब दोस्तों Video Editing के लिए capcut ओपन किया next आपको डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके फाइल्स को डाऊनलोड कर लेना है उसके बाद आपको इसी वीडियो को capcut ऐप मैं सिलेक्ट करना है और नीचे मै जो Extract Audio का ऑप्शन है उस पर क्लिक करके audio को निकाल लेना है ।अब दोस्तों वीडियो को आपको प्ले करना होगा और जहा पर Photo Shake start होता है वाहा पर आ कर split कर लेना है अब जिस file ko split किए है उसको Delect कर लेना है ।
अभी जो प्लस का मार्क है उस पर क्लिक करके आपको एक फोटो को सिलेक्ट कर लेना है उसके बाद नीचे में आप देखोगे को आपको Style का ऑप्शन दिखेगा आपको स्टाइल को ओपन करके Camera Shake को सिलेक्ट कर लेना

अब camera shake effect होने मैं तोड़ा टाइम लगेगा आपको wait कर लेना है कुछ टाइम के बाद अपका effect photo ke ऊपर apply ho जायेगा अब अगर वीडियो को प्ले करके देखोगे तो आपका वीडियो रेडी हो जायेगा तो ऐसे आप instagram reels trending video editing कर सकते हैं ।