दोस्तों आज मैं आपको Time Freeze Video एडिट करना सिखाऊंगा यानी समय को रोकने वाला वीडियो एडिट करके दिखाऊंगा ।
साथियों ऐसा वीडियो एडिट करने के लिए आपको नीचे जैसा वीडियो में है इस टाइप से आपको एक वीडियो को शॉट कर लेना होगा ।
दोस्तों टाइम फ्रीज वीडियो को एडिट करने के लिए मैं काइन मास्टर का यूज करूंगा तो काइन मास्टर को 9:16 Aspect Ratio में आपको पहले ओपन कर लेना होगा अगर दोस्त आपके पास Kinemaster नहीं है तो आप इस पोस्ट के Download वाला ऑप्शन पर क्लिक करके आप Kinemaster को डाउनलोड कर सकते हो ।अब दोस्तों काइन मास्टर के अंदर आपका जो रिकॉर्डिंग किया हुआ वीडियो है उसको सेलेक्ट करना होगा सिलेक्ट करने के बाद अभी आपके अपने वीडियो का जो वॉल्यूम है 0% कर दीजिएगा ताकि गए इस वीडियो में बाहर का कुछ ऑडियो ना रहे अब आपको अपना वीडियो को प्ले करना होगा आप जहां पर फर्स्ट बार pose ले रहे है उस जगह पर आपको जाना है ।
उसके बाद आपको Kinemaster के लेफ्ट साइड में जो बॉक्स ऑप्शन दिख रहा है उस पर क्लिक करके Capture and Save ऑप्शन में जाकर उस जगह का फोटो कैप्चर कर लेना है अब वीडियो पर क्लिक करना है ऊपर में दोस्तों आपको जो कैंची वाला ऑप्शन दिख रहा है उस पर क्लिक करके उस जगह पर वीडियो को split कर देना होगा ।अब दोस्तो बाकी के जो दो Pose लिए हुए जगह है उस जगह को पहले आपको फोटो कैप्चर करना होगा उसके बाद जिस प्रकार से अपने फर्स्ट फोटो को स्प्लिट कि वह सेम टू सेम आप को कॉपी पेस्ट कर देने नहीं वही चीज रिपीट आपको कर देना है ।अभी आपको जो तीनो आप फोटो कैप्टर किए थे उनका बैकग्राउंड को रिमूव करना है उसके लिए दोस्तों आपको remove.bg वाला ऑप्शन पर जाना होगा और आप अपनी फोटो को वहां पर अपलोड करके अपनी फोटो का जो बैकग्राउंड रिमूव कर लेना होगा ऐसे ही बाकी के 2 फोटो का और बैकग्राउंड का आप रिमूव कर लीजिएगा ।
अगले step में दोस्तों आपको Kinemaster में वापस से जाना होगा और राइट साइड में जो Layers का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है मीडिया वाला ऑप्शन में जाकर आपने दोस्तों जो फर्स्ट फोटो का बैकग्राउंड रिमूव किए थे वह वाली फोटो को सिलेक्ट करना होगा उसका जो ड्यूरेशन है दोस्तों आपका आपका जहां पर फर्स्ट कट लगा हुआ है उतना रखिए गा और वीडियो को फुल स्क्रीन में एडजस्ट कर लेना है ।
अब इसी तरह से जिस तरह से आपने फर्स्ट फोटो का एडजेस्ट किए हो बाकी और दो आपका फोटो है उनको भी सेम टू सेम एडजस्ट कर लेना होगा एडजस्ट करने के बाद दोस्तों आप अगर वीडियो कर प्ले कर कर देखोगे तो आपका जो वीडियो है टाइम फ्री इफेक्ट बन जाएगा तो दोस्तों ऐसे आप बहुत ही आसान से स्टेप को फॉलो करके आप टाइम प्लीज वीडियो एडिट कर सकते हो ।