दोस्तो आज मैं आपको Mobile के वीडियो को Dslr जैसा Blur बना के दिखाने वाला हूं जैसा उपर वाले वीडियो में है ।
REQUIREMENTS
साथियों ऐसा वीडियो बनाने के लिए आपको सिर्फ आपने फोन से एक वीडियो शूट कर लेना है फोन में कितना Mega pixels है matter नही करता जैसा नीचे वाले वीडियो में है ।
HOW TO EDIT
( वीडियो कैसे एडिट करे )
आज मैं वीडियो को एडिट करने के लिए Capcut ऐप का यूज करूंगा अगर आपके फोन में capcut install है तो अच्छा है नही तो आपको इस पोस्ट के डाउनलोड option पर क्लिक करके Capcut का लेटेस्ट version download कर ले ।
अगले स्टेप में आपको capcut ऐप को open करना होगा और अपना रिकडिंग किया हुआ वीडियो को सिलेक्ट करना होगा ।वीडियो को सिलेक्ट करने के बाद नीचे में अगर आप देखेगे तो Effect का ऑप्शन दिखेगा आपको Effect पर क्लीक करके Video Effect में जाना होगा इस जगह पर आपका अगर No Internet Connection दिखाता है तो आपको किसी एक VPN ऐप को कनेक्ट करना होगा जैसे ही आप VPN CONNECTION कर लेंगे फिर एक बार CAPCUT पेज को Refrash करेगे तो आपके सारे files सो होने लगेंगे ।अब आपको Basic option पर जाना होगा और वाहा पर Blur को सिलेक्ट करके Blur Effect को पूरे वीडियो पर फैला देना होगा ।
अगले स्टेप में आपको Overly option पर क्लिक करके वापस से अपनी वीडियो को सिलेक्ट करना होगा और वीडियो को फुल screen में adjust कर लेना है । अब आप नीचे में अगर देखेगे तो आपको एक Mask का ऑप्शन दिखेगा आपको Mask पर क्लिक करके split में क्लीक करके वीडियो adjust कर लेना है जैसा नीचे demo में है ।
तीसरे स्टेप में आपको वापस से Overly option पर क्लिक करके वापस से अपनी वीडियो को सिलेक्ट कीजएगा और वीडियो को full screen में Adjust किजायेगा अब नीचे मै अगर देखेगे तो आपको Cutout का ऑप्शन दिखेगा आपको cutout पर क्लिक करके remove background में क्लीक करना है अभी आपको तोड़ा सा वेट करना है कुछ टाइम wait करने के बाद आपके वीडियो का background remove हो जायेगा ।
CAPCUT APP DOWNLOAD LINK
अब अगर विडीयो को play करके दिखोगे तो आपका वीडियो रेडी हो जायेगा तो ऐसे आप बहुत आसान स्टेप को फॉलो करके Blur Background Video बना सकते हैं ।